आम रास्ते पर बंधे जानवरों का बी डी ओ वायरल करने पर मिली धमकी

कोंच (जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चंदुर्रा निवासी भरत उर्फ जनार्दन पटेरिया पुत्र साकेत विहारी ने दिन मंगलवार को कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि ग्राम के ही निवासी सुलेमान खान व रहमान पुत्रगण धतू आम रास्ते पर अपने जानवर बांधते हैं जिससे चार पहिया वाहन ट्रेक्टर आदि को निकलने में परेशानी होती है जब उनसे जानवर हटाने को कहा तो उन्होंने जानवर हटाने से इनकार कर दिया तब उक्त जानवरों का बी डी ओ बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिससे क्षुब्ध होकर सुलेमान खान ने दिनांक 7 अप्रैल 2025 की रात में ग्राम के ही निवासी मुरारी पटेरिया पुत्र बेद प्रकाश से धमकी भरे अंदाज में कहा कि आप भरत एवं मोनी पटेरिया को समझा देना कि मुझसे न उलझें अन्यथा अंजाम बुरा होगा जिस पर भरत ने कोतवाली पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?






