अलग-अलग दो ट्रकों में लगी आग, लाखों रुपए की माचिस जलकर हुई खाक।

Jan 27, 2025 - 07:53
 0  364
अलग-अलग दो ट्रकों में लगी आग, लाखों रुपए की माचिस जलकर हुई खाक।

 के के श्रीवास्तव ब्यूरो जालौन 

 

एट जालौन एट थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमई एवं गिरथान के बीच में अलग-अलग स्थान पर ट्रकों में आग लग गई जिसमें एक ट्रक में लाखों रुपए की माचिस जलकर खाक हो गई एवं दूसरी डीसीएम U, P 31 T 9838 में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई डीसीएम खाली थी प्राप्त जानकारी के अनुसार जालौन कानपुर झांसी हाईवे पर रात में उस समय हड़कंप मच गया जब कर्नाटक से माचिस लेकर एक ट्रक T N 67 B B 8407 कानपुर की ओर जा रहा था। ट्रक में अचानक आग लग गई। जिससे वह भीषण रूप से जलने लगा। वहीं टमाटर से लदी डीसीएम में भी शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग की लपटें देखकर दोनों वाहनों के चालकों ने कूदकर अपनी अपनी जान बचाई। आग लगने के कारण हाईवे पर हड़कंप मच गया और जाम लग गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची जहां कड़ी मशक्कत के बाद दोनों वाहनों में लगी आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक दोनों वाहन बुरी तरह जलकर राख हो चुके लपटें देखकर चालक ने ट्रक को सड़क पर रोक दिया और कूदकर अपनी जान बचाई। आग की लपटें देखकर दूसरे चालक ने भी वाहन को सड़क पर रोक दिया और बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। अलग-अलग वाहनों में लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। आग के कारण हाईवे पर कई घंटों तक यातायात बाधित रहा। यातायात सुचारू कराने के लिए टोल कर्मचारियों को बुलाया गया और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कराया गया। प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार का कहना है कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। जांच कराई जा रही है। दोनों वाहनों के चालक सुरक्षित हैं और यातायात बहाल करा दिया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow