अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाई फांसी, घर में मचा कोहराम

Apr 11, 2025 - 07:16
 0  219
अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाई फांसी, घर में मचा कोहराम

जालौन। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नैनपुरा में एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की दर्दनाक घटना सामने आई है। अज्ञात कारणों के चलते युवक ने नीम के पेड़ पर रस्सी से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, राहुल (28) पुत्र अभिलाख दोहरे निवासी नैनपुरा गांव की दुकान पर बैठता था। सोमवार शाम तक गांव में सब कुछ सामान्य था। रात करीब 10 बजे राहुल घर से अचानक बाहर निकल गया। परिजनों ने सोचा कि वह किसी काम से गया होगा और जल्द ही लौट आएगा, लेकिन काफी देर बीत जाने के बाद भी वह वापस नहीं लौटा।

रात के अंधेरे में राहुल वीरेंद्र कुमार के खेत तक पहुंचा और वहां एक नीम के पेड़ पर रस्सी से फंदा लगाकर फांसी पर झूल गया। फंदे पर लटकते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वजन अधिक होने के कारण रस्सी टूट गई और शव नीचे खेत में गिर गया।

रात भर परिजनों ने उसकी तलाश की। काफी खोजबीन के बाद जब शव खेत में पड़ा मिला तो घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र बाजपेई, कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow