अनियंत्रित होकर पलटा हार्वेस्टर, बाल बाल बचा चालक

Apr 11, 2025 - 07:14
 0  221
अनियंत्रित होकर पलटा हार्वेस्टर, बाल बाल बचा चालक

जालौन । खेत में फसल की कटाई के लिए जा रहा एक हार्वेस्टर गुरुवार सुबह उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया जब उसकी स्टेयरिंग अचानक फेल हो गई। हादसे में हार्वेस्टर सड़क किनारे खाई में जा गिरा। गनीमत रही कि चालक और वाहन स्वामी समय रहते कूद गए और उनकी जान बच गई।

रेंढ़र थाना क्षेत्र के ग्राम पजौनिया निवासी हार्वेस्टर चालक नितिन भदौरिया अपने वाहन स्वामी हरविजय के साथ सुबह करीब 9 बजे छिरिया सलेमपुर की ओर जा रहे थे। जब वे बंगरा मार्ग पर स्थित छिरिया सलेमपुर के पास पुल के समीप पहुंचे, तो सामने से आ रहे एक वाहन को पास देने के लिए हार्वेस्टर को मोड़ा। इसी दौरान अचानक स्टेयरिंग ने काम करना बंद कर दिया।

स्टेयरिंग फेल होते ही हार्वेस्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई की ओर जाने लगा। स्थिति को भांपते हुए चालक नितिन और वाहन स्वामी हरविजय ने तुरंत हार्वेस्टर से छलांग लगा दी, जिससे उनकी जान बच गई। देखते ही देखते भारी भरकम हार्वेस्टर खाई में जा गिरा।

सूचना मिलने पर छिरिया मलकपुरा चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। बाद में मशीन की सहायता से हार्वेस्टर को खाई से बाहर निकाला गया। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन स्थानीय लोगों में यह हादसा चर्चा का विषय बना रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow