सफाई व्यवस्था की खुली पोल नाले भरे पड़े देख भड़के उपजिलाधिकारी
जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन
रामपुरा जालौन रामपुरा नगर पंचायत की साफ सफाई की समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी माधौगढ़ सुरेश कुमार ने नगर के नालों, सड़कों, गलियों आदि की साफ सफाई का निरीक्षण किया। जिसमें नाले में सिल्ट भरी पाई गई, सिल्ट भरा देख एसडीएम ने अपने कर्मचारियों के पेंच कसते हुए मौके पर खड़े रहकर साफ सफाई करवाई। सख्ती बरतते हुए कहा कि नगर पंचायत के समस्त वार्डों में प्रत्येक दिन पर्याप्त साफ सफाई, कूड़ा उठान की ठोस व्यवस्था सुनिश्चित रहे तथा संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए खाली प्लाटों, कूड़ाघरों एवं आसपास, तालाबों, स्कूलों, मंदिर, मस्जिद आदि के आसपास जमा कूड़ों की विशेष सफाई अभियान चलाकर हटाने का निर्देश दिया। डेली कूड़ा उठान, नियमित साफ सफाई का ठोस प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए नगर पंचायत को निर्देशित किया। वार्डों में साफ सफाई की समीक्षा के दौरान एसडीएम सुरेश कुमार ने कहा कि नियमित रूप से प्रतिदिन कूड़ा उठान एवं साफ सफाई हो तथा अगर कही गंदगी की शिकायत मिली तो सफाई कर्मचारी सहित सफाई निरीक्षक जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने नगर पंचायत के अधिशासीअधिकारी से कहा कि गंदगी करने वालों के खिलाफ जुर्माना वसूली भी करें। व्यापार मंडल के साथ बैठके कर दुकानदारों को गंदगी न करने हेतु जागरूक करें।
What's Your Reaction?