थाना गोहन पुलिस ने 03 अभियुक्त को पिकप में 26 पड़वा व 02 पडि़यों के साथ गिरफ्तार किया

जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई/जालौन जनपद जालौन में एसपी ईरज राजा के कुशल निर्देशन में जनपद में कानून व्यवस्था सही बनाए रखने व अपराध नियंत्रण रोकथाम आज दिनांक 09-07-2024 को थाना गोहन पुलिस थाना क्षेत्र में रोकथाम अपराध अवैध पशु तस्करी चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति तलाश वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना गोहन पुलिस द्वारा 03 अभियुक्त गांव को थाना गोहन क्षेत्रातर्गत गोहन से जालौन रोड पर बनी नहर पुलिया बेहद ग्राम गोहन से पिकप मैं 26 पड़वा व 02 पडि़या को क्रूरता पूर्वक बांधकर ले जाने के संबंध में गिरफ्तार किया गया है। इसके संबंध में थाना गोहन में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की गयी है। गुलाम वारिस पुत्र शब्बीर 24 वर्ष, गुलाम हुसैन पुत्र अहमद उम्र करीब 30 वर्ष, इमरान पुत्र मुन्ना अकील उम्र करीब 26 वर्ष 26 पड़वा व 02 पडि़या 01 पिकअप लोडर गाड़ी नंबर UP 92 AT 6778 थाना प्रभारी गोहन मंय टीम।
What's Your Reaction?






