चलती बाइक पर युवक को आयी झपकी, हुई दर्दनाक मौत

Apr 13, 2025 - 06:44
 0  219
चलती बाइक पर युवक को आयी झपकी, हुई दर्दनाक मौत

जालौन। अहमदाबाद से आ रहे दोस्त को लेने जालौन पहुंचे युवक की बाइक से गिरने के कारण दर्दनाक मौत हो गई। युवक बाइक पर पीछे बैठा था और चलती बाइक में झपकी आने से सड़क पर गिर पड़ा। सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में मातम छा गया।

मामला सिरसाकलार थाना क्षेत्र के ग्राम ऊद का है। गांव निवासी किशन सेंगर (26) पुत्र प्रेमसिंह अपने दोस्त लवलेश को अहमदाबाद से लौटते समय जालौन से लेने गया था। लवलेश अहमदाबाद में काम करता है और शनिवार को वह घर लौट रहा था। दोनों की सुबह मोबाइल पर बातचीत हुई, जिसके बाद किशन बाइक लेकर उसे लेने जालौन गया। दोपहर करीब एक बजे दोनों बाइक से गांव लौट रहे थे।

रास्ते में कुदारा गांव के पास अचानक किशन को झपकी आ गई और वह चलती बाइक से गिर पड़ा। गिरने के कारण उसके सिर में गंभीर चोट आई। राहगीरों की मदद से उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किशन अपने पिता प्रेमसिंह का इकलौता बेटा था और घर पर रहकर खेती-बाड़ी में हाथ बंटाता था। बेटे की असामयिक मौत से परिवार सदमे में है और गांव में शोक की लहर है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow