नलकूप के ट्रांसफार्मर पर गिरी आकाशीय बिजली

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) बीती रात को तेज आंधी तथा बारिश की चपेट में आकर स्थानीय नगर के तीन अलग-अलग स्थानों में हाईटेंशन लाइन क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं आकाशीय बिजली गिरने की वजह से एक नलकूप के ट्रांसफार्मर भस्ट हो गया। अवर अभियंता की मौजूदगी में लाइनों को ठीक करके आपूर्ति व्यवस्था पटरी पर ला दी गई हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रात ढाई बजे तेज आंधी तथा बारिश होने का सिलसिला शुरू हो गया। फलस्वरुप नगर के अलग-अलग तीन स्थानों में बिजली की लाइन खराब होगी जिनमें कर्बला रोड में हाई टेंशन लाइन के खम्भे का भी खराब हो गया। इसी क्रम में हाईवे के यमुना नदी के पुल के नजदीक भी हाई टेंशन लाइन की तार छतिग्रस्त हो गया। इसी प्रकार काशीराम कॉलोनी के पीछे जंगल में हाई टेंशन लाइन का तार खंभे से उतर गया। जब के नगरीय नलकूप नंबर 4 में स्थापित 63 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई।जिससे ट्रांसफार्मर खराब हो गया। परिणाम स्वरूप कई स्थानों में आपूर्ति व्यवस्था गड़बड़ा गई। सूचना पाकर उपखंड अधिकारी आदर्श राज के निर्देश पर अवर अभियंता जितेंद्र कुमार की देखरेख में हाईटेंशन लाइनों को ठीक करा दिया गया तथा आपूर्ति व्यवस्था दोपहर 11 बजे पटरी पर ला दी गई है। अवर अभियंता ने बताया कि क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि शाम तक ट्रांसफार्मर बदल करके ठीक कर दी जाएगी।
What's Your Reaction?






