देवपुरा बरही बम्बा पुलिस चौकी भवन निर्माण का हुआ भूमि पूजन

अमित गुप्ता
कालपी जालौन रविवार को जोल्हूपुर -कदौरा के मध्य देवपुरा बरही बम्बा में नवीन नवीन पुलिस चौकी की स्थापना के लिये भवन का कार्य शुरू हो गया।जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय तथा पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार एवं उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में चौकी भवन के निर्माण के लिये भूमि पूजन का कार्यक्रम विधिः विधान से संपन्न हुआ।
कोतवाली कालपी क्षेत्र के फोरलेन सड़क किनारे देवपुरा मौजे की जमीन को पुलिस चौकी के भवन के लिए ग्राम पंचायत के द्वारा उपलब्ध कराया गया है। चौकी के प्रस्तावित स्थल के परिसर में आयोजित समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि नवीन पुलिस चौकी का निर्माण हो जाने से क्षेत्रीय जनता को अब कोतवाली कालपी तक नहीं जाना पड़ेगा। बल्कि तमाम समस्याओं का समाधान चौकी से ही हो जाया करेगा। इससे नागरिकों के समय तथा धन की बचत होगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नवीन भवन का निर्माण हो जाने के बाद चौकी का नामांकन किया जायेगा।उन्होंने चौकी निर्माण में सहयोग देने वाले ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्रीय जनता का आभार जताया है। उन्होंने बताया कि जनता की सुरक्षा के उद्देश्य से नवीन चौकी भवन का निर्माण किया जा रहा है। उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने कहा के भवन के निर्माण में अगर कोई समस्या उत्पन्न होगी तो उसका निदान कराया दिया जायेगा। क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि चौकी के निर्माण से इलाके में सुरक्षा का माहौल बेहतर बन जाएगा। पूर्व विधायक नरेंद्र पाल सिंह जादौन ने बताया कि प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा जनता की सुरक्षा एवं भयमुक्त वातावरण समाज के लिए कार्य किया जा रहे हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी ने बताया कि प्रस्तावित स्थल में प्रथम चरण में दो कमरे, एक बरामदा, शौचालय, किचन का निर्माण किया जायेगा ।उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की है ।उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि डेढ़ वर्ष पहले प्रस्तावित स्थल में चौकी के भवन के लिए मिट्टी की पुराई तथा समतलीकरण कार्य कराकर बाउंड्री का निर्माण कराया गया जा चुका था। कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक कदौरा प्रभात सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक आटा अर्जुन सिंह, टरनंनगंज चौकी इंचार्ज रणधीर सिंह,, ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज विवेक मिश्रा , उपेन्द्र शुक्ला
शिव विजय, विमलेंद्र, आशीष यादव, सुनील कुमार, दीवान मुहम्मद मुईद, पूर्व प्रधान ऊसरगांव सीमा तिवारी
विजय सिंह यादव (नन्ना), राकेश साहू प्रधान बरही, नरसिंह सिसोदिया, कल्लू यादव, प्रेस क्लब कालपी तहसील अध्यक्ष सलीम अंसारी,सीमा तिवारी जमील खां, देवेंद्र सिसोदिया बरही, राम स्याम यादव, डाक्टर विशंभर सिंह पाल तिराही, सोबरन सिंह पाल बरही, संजय कुशवाहा मास्टर उरई, संजय निगम समेत आसपास के ग्रामीण मौजूद रहे।
इंसेट
धार्मिक विधि विधान से हुआ पूजन
कालपी जालौन
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत निर्मित होने वाले देवपुरा बरही बम्बा पुलिस चौकी के भवन निर्माण का धार्मिक रीति रिवाज से पूजन किया गया। पंडित मोहन महाराज, अंशु महाराज, आनंद दीक्षित ने मंत्रोच्चारण किया। यज्ञ स्थल में जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार, उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह,क्षेत्राधिकार अवधेश कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी के अलावा क्षेत्रीय ग्रामों के प्रधान, प्रतिष्ठित नागरिक मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






