भ्रामक तथा झूठी खबरें पोस्ट करने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई

Mar 12, 2024 - 19:05
 0  46
भ्रामक तथा झूठी खबरें पोस्ट करने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई

कालपी(जालौन) केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 (CAA) के लागू करने तथा रमजान शरीफ को मद्देनजर रखते हुए प्रशासन के द्वारा इतिहास के तौर पर कदम उठाना शुरू कर दिए हैं। मंगलवार को मुस्लिम धर्मगुरुओं तथा पेश इमामों के साथ पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई।

कोतवाली परिसर में क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार पचौरी की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल की अध्यक्षता में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में नगर में शांति एवं सद्भाव का माहौल बनाए रखने के लिए विचार व्यक्त किए गए। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि CAA कानून को नागरिकता देने के लिए बनाया गया है, नागरिकता को खत्म करने के लिए नहीं। उन्होंने कहा कि भ्रामक तथा भड़काऊ खबरों को सोशल मीडिया में कतई पोस्ट ना करें, वरना कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उपजिलाधिकारी ने कहा कि रमजान शरीफ की मौके पर सफाई, रोशनी, पेयजल तथा विद्युत आपूर्ति की पुर्णतः व्यवस्था की गई है। अगर कोई समस्या होती है तो उसे प्राथमिकता से समाधान कराया जाएगा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद तथा अतिरिक्त निरीक्षक मोहम्मद अशरफ ने कहा कि सभी लोग मिलजुल कर सद्भाव तथा प्रेम का माहौल कायम रखकर नगर के गौरवशाली परंपरा को कायम रखें।

इस मौके पर हाफिज मोहम्मद इरशाद सलीम अंसारी पप्पू सभासद कमर अहमद मौलाना जियाउद्दीन, हाफिज गुलाम जिलानी, हाजी अब्दुल मुजीब, कारी एहसान बरकारी, हसीब मास्टर, शमशुल हुदा, नूर मोहम्मद, हाजी एहसान आदि लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow