एक शाम बाबा साहब के नाम पर हुआ भीम जागरण

उरई, जालौन। बहुजन नायक, भारत रत्न, संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती के उपलक्ष्य में रविवार देर शाम चुरखी रोड बघौरा बाईपास स्थित गौरी ब्यूटी पार्लर वाली गली में "एक शाम बाबा साहब के नाम" पर संगीतमय बहुजन भीम जागरण का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत बुद्ध वंदना के साथ हुई, जिसे बुद्ध कथा वाचक एवं बहुजन मिशनरी गायक अरविंद बौद्ध तथा बुद्ध मिशनरी गायिका विशाखा बौद्ध ने प्रस्तुत किया। इसके पश्चात बहुजन मिशनरी कलाकारों ने सामाजिक समरसता और जागरूकता से ओतप्रोत गीतों के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद नारायण दास अहिरवार (जालौन-भोगनीपुर-गरौठा) उपस्थित रहे। उनका स्वागत आयोजकों द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। अपने संबोधन में सांसद ने कहा, “बाबा साहब का जीवन प्रेरणा का स्रोत है। हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर सामाजिक समरसता और समानता को अपनाना चाहिए।”
कार्यक्रम का संचालन रामनारायण वर्मा ने प्रभावशाली ढंग से किया। आयोजन में मनीष गौतम एवं विकास गौतम की प्रमुख भूमिका रही। इस अवसर पर राम औतार गौतम, महेश शिरोमणि, सुधाकर राव गौतम, सभासद लल्ला सिंह यादव, सुशील चौधरी, रामबाबू कठेरिया, गजेंद्र बहादुर, गौरीशंकर, एस.के. वर्मा, रामबिहारी शेखर मास्टर, श्री मती अर्चना गौतम, श्री मती पूनम राज सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






