डायल 112 पुलिस की शिकायत एस डी एम से की

Apr 16, 2025 - 17:34
 0  262
डायल 112 पुलिस की शिकायत एस डी एम से की

कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम देवगांव निवासिनी रमा देवी पत्नी कमलेश ने दिन बुधवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 16 अप्रैल 2025 समय करीब दोपहर 12 बजे की है जब डायल 112 पुलिस मेरे घर पर आई और आवाज लगाने पर मैं और मेरा लड़का अवनेश पुत्र कमलेश बाहर आये तो पुलिस ने पुत्र को मारपीट करते हुए गाड़ी में बिठा लिया जब मैने उनसे अपराध का कारण पूंछा तो उन्होंने धमकी देते हुए थाने आने को कहा मुझे भय है कि मेरे पुत्र को पुलिस झूठे मुकद्दमें में फंसाने की फिराक में है जबकि मेरे पुत्र को रास्ते मे एक मोवायल मिला था और उसे जमा करने के लिए वह थाने जा रहा था लेकिन रास्ते में राजेश पुत्र कालीचरन कौशल किशोर पुत्र कामता व सुमित पुत्र भगवानदास मिले और थाना न जाने की बात कहते हुए मोवायल के बदले 5 हजार रुपया दे दो और मोवायल तुम रख लो और पुलिस को 5 हजार रुपया दे दिया उक्त लोगों ने षड्यंत्र रचकर मेरे पुत्र को थाने में बंद करा दिया रमा देवी ने एस डी एम से डायल 112 पुलिस के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए पुत्र को फर्जी मुकद्दमें में न फसाये जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow