महिला ने पति के खिलाफ कराया दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

अमित गुप्ता
कालपी जालौन पति के द्वारा मारपीट करने तथा 5 लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित पत्नी के द्वारा कालपी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की विवेचना करने में जुट गई है।
इस संबंध में वादिनी नाज बानो पुत्री नूर मोहम्मद निवासिनी दवोह लहार मध्य प्रदेश हाल मुकाम नई बस्ती कालपी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए अवगत कराया है कि प्रार्थना की शादी दिनांक 12- 10 -2008 को मुस्लिम रीति रिवाज के मुताबिक वसीम पुत्र गुलाब राईन निवासी दवोह लहार मध्य प्रदेश के साथ संपन्न हुई थी। शादी के बाद प्रार्थिनी का पति एक अन्य लड़की से संबंध बनाये हुये तथा अपने घर में भी बुलाता रहता है। प्रार्थिनी के चार बच्चे भी हैं। प्रार्थिनी का पति अतिरिक्त दहेज की 5 लाख रुपये की मांग करता रहता है। तथा मेरे इंकार करने पर आए दिन मारपीट तथा उत्पीड़न करता है। अपने पति के जुल्म से आजिज आकर प्रार्थिनी अपने बच्चों के साथ अपने मायके मोहल्ला राम चबूतरा नई बस्ती कस्बा कालपी में रह रही है। दिनांक 10- 4- 2025 को दोपहर 1 बजे प्रार्थिनी का पति मेरे मायके में आया तथा बुरी तरीके से मारपीट की। तथा जान से मारने की धमकी दी। प्रार्थिनी बहुत डरी हुई है। प्रारथिनी का पति अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। वादिनी की शिकायत पर कालपी कोतवाली पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। उक्त मामले की विवेचना करनानगंज पुलिस चौकी के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रणधीर सिंह के द्वारा की जा रही है।
What's Your Reaction?






