अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई कार, दो घायल

Apr 19, 2025 - 07:52
 0  206
अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई कार, दो घायल

जालौन। बंगरा मार्ग पर छिरिया सलेमपुर के पास शुक्रवार को तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुलिया से जा टकराई। जोरदार टक्कर में कार चालक व उसमें सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उच्च संस्थान के लिए रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, कार बंगरा से उरई की ओर आ रही थी। छिरिया सलेमपुर के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर पुलिया से जा टकराई। हादसे में कोच बस स्टैंड थाना कोतवाली उरई निवासी चालक सुरेंद्र सोनी (43) व कब्रिस्तान मस्जिद उरई निवासी अफसाना (35) पत्नी इखलाख घायल हो गए।

सूचना मिलते ही छिरिया मलकपुरा चौकी प्रभारी मदनपाल मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया। साथ ही क्रेन बुलाकर क्षतिग्रस्त कार को हटवा कर यातायात सुचारू कराया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow