शादी बनी जंग का मैदान, मामूली विवाद में जमकर चले लात-घूंसे और कुर्सियां

उरई। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक शादी समारोह उस समय जंग के मैदान में तब्दील हो गया, जब डेकोरेशन के काम करने वाले कर्मियों और बारातियों के बीच मामूली कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गई। यह घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के अमन रॉयल गेस्ट हाउस में हुई।
जानकारी के अनुसार, किसी बात को लेकर डेकोरेशन कर्मियों और बारातियों के बीच विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर लात-घूंसे और कुर्सियां चलाने लगे। हैरान करने वाली बात यह है कि कुछ बाहरी लोग भी विवाह घर में घुस आए और हिंसा में शामिल हो गए, जिससे स्थिति और भी बिगड़ गई।
इस पूरी घटना का वीडियो गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस अप्रिय घटना ने शादी की खुशियों में खलल डाल दिया और इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
What's Your Reaction?






