मां सिद्धेश्वरी धाम इमिलिया में शत चंडी महायज्ञ का भव्य आयोजन

Apr 20, 2025 - 17:47
 0  128
मां सिद्धेश्वरी धाम इमिलिया में शत चंडी महायज्ञ का भव्य आयोजन

उरई, जालौन। उरई क्षेत्र के ग्राम इमिलिया स्थित मां सिद्धेश्वरी धाम में धार्मिक आस्था और आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत शत चंडी महायज्ञ का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में संपन्न हो रहा है। इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए और पूजन-अर्चन में भाग लिया।

महायज्ञ के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी और जिला पंचायत सदस्य मनोज याज्ञिक ने धाम में पहुंचकर पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद प्राप्त किया। ग्रामवासियों और कार्यक्रम आयोजक भूपेन्द्र यादव उर्फ मोंटी यादव द्वारा अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया।

इस धार्मिक आयोजन के साथ ग्रामवासियों को विकास की नई सौगातें भी मिलीं। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अनुरागी ने गांव में एक मुख्य स्ट्रीट पर बड़ी हेलोजन लाइट और टीन शेड लगवाने की घोषणा की, जिससे न केवल ग्राम में सुविधाएं बढ़ेंगी, बल्कि धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन भी और अधिक सुचारू और भव्य हो सकेंगे।

अपने संबोधन में डॉ. घनश्याम अनुरागी ने कहा, “जब कोई महायज्ञ आरंभ होता है तो उसकी पूर्णता तभी संभव होती है जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति उसमें आहुति दे। समाज के विकास और आध्यात्मिक उन्नयन के लिए ऐसे आयोजन अत्यंत आवश्यक हैं।”

कार्यक्रम आयोजक- राजू यादव, राघवेंद्र यादव, पप्पू बाल्मीकि (पूर्व प्रधान), पंचम बरार, रमेश बरार, संतोष निरंजन, अनिल कुमार किंचु, विजय मोदी पप्पू, संजय सविता, नंदू पांडेय, धीरू पांडेय, नीरज सविता, रिंकू निरंजन, राम लला कुशवाहा, सुदामा पुजारी सहित समस्त ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow