बाइक चोर गिरोह का एक सदस्य पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल

जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई/जालौन जनपद जालौन एसपी डा दुर्गेश कुमार जालौन कुशल निर्देशन में जनपद में बेहतर कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान में आज अवगत कराना है कि 27/28-1-2025 तो कोतवाली उरई एसओजी/ सर्विलांस टीम जनपद जालौन के द्वारा थाना क्षेत्रअंतर्गत मैं रोक धाम अपराध चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति लुटेरे वाहन चोर वांछित अपराधी एवं पतारसी सुरागरसी के दौरान मुखबिर की सूचना पर फैक्ट्री एरिया औधौगिक क्षेत्र गेट नंबर 2 से लगभग 300 मीटर आगे जंगल में पुलिस बल द्वारा झाड़ियां में टॉर्च मारी गई तो अंदर से आवाज आयी कौन है। हमने कहा पुलिस है पुलिस की बात सुनकर अव्यक्त द्वारा भगाने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से दो बार फायरिंग की गई। जिसमें पुलिस टीम बाल बाल बची तथा आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गई जिसमें अभियुक्त नीरज पात्रा रामप्रसाद बेटियां निवासी ग्राम रिठारी थाना थाना कुरारा जनपद हमीरपुर के पैर में गोली लगने से घायल हो गया घायल अभियुक्त नीरज को क्या हेतु बाल अस्पताल भिजवाया गया अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 15 अदद मोटरसाइकिल व एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर नाजायज व 02 अदद पेचकस 01 अदद प्लास 01 अदद रिंज के साथ गिरफ्तार किया गया।
उक्त पुलिस मुठभेड़ एवं बरामदगी यह संबंध में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस पुंछतांछ में अभियुक्त द्वारा जनपद जालौन व आसपास के कई जनपदों में मोटरसाइकिल चोरी कारित गन्ने के संबंध में बताया गया प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उरई व टीम,एस ओजी/ सर्विलांस टीम जनपद जालौन।
What's Your Reaction?






