योगासन खेल में है खिलाड़ियों के लिए अपार संभावनाएं - दीप कुमार निगम

Apr 21, 2025 - 06:47
 0  38
योगासन खेल में है खिलाड़ियों के लिए अपार संभावनाएं - दीप कुमार निगम

 के के श्रीवास्तव बुंदेलखंड ब्यूरो जालौन

उरई, जालौन। योगासन खेल में खिलाड़ियों के लिए अपार संभावना है। यह बात जिला योगासन स्पोर्ट चैंपियनशिप के फाइनल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि ने कही। कहा कि इससे निकलने वाले प्रतिभागी प्रदेश के अलावा राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना व जिले का नाम रोशन कर सकते हैं।

शहर के जीआईसी इंटर कालेज में रविवार को जिला योगासन स्पोर्ट संगठन के तत्वाधान में चौथी जिला योगासन चैंपियनशिप फाइनल प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दीप कुमार निगम रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता योगाचार्य एवं मुख्यमंत्री जन कल्याणकारी अभियान की प्रदेश अध्यक्ष दीपा श्रीवास्तव ने की। सेमीफाइनल में जिले से 36 प्रतिभागी चयनित किए गए थे। रविवार को हुई फाइनल प्रतियोगिता में बीस प्रतिभागियों ने अपनी जगह बनाई। जिलाध्यक्ष अरुणा सक्सेना ने प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सचिव शारदा मिश्रा ने माइक्रो मार्किंग के बारे में बच्चों को बताया। इस दौरान मिथिलेश सिंह, वंदना श्रीवास्तव, योगेश कुलश्रेष्ठ, आलोक खरे, हिमांशु, रजत कुलश्रेष्ठ, सुरेश उपाध्याय, दिनकर, शोभा शांडिल्य, व्यंजना सिंह, रजनी पाल, निधि मोदी, मृदुल चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow