70 किमी लम्बी मेन केबिल बदलने के कार्य में जुटा विभाग

Apr 20, 2025 - 18:51
 0  163
70 किमी लम्बी मेन केबिल बदलने के कार्य में जुटा विभाग

अमित गुप्ता 

कालपी (जालौन)  विद्युत व्यवस्था को को दुरुस्त बनाए रखने के लिए नगरीय क्षेत्र में आरडीएसओएस योजना के अंतर्गत पुरानी विधुत केविल को बदलने का कार्य चलाया जा रहा है। योजना के तहत 70 प्रतिशत से अधिक कार्य निपट चुका है। 

विभागीय अवर अभियंता जितेंद्र कुमार के के मुताबिक कालपी नगरीय क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में पुरानी केविल स्थापित होने से आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित हो जाती है। उ. प्र. पावर कारपोरेशन की कार्ययोजना के अनुरूप आरडीएसएस योजना के अंतर्गत पुरानी विधुत केविल को हटा कर नई केविल स्थापित करने का अभियान उपखंड अधिकारी आदर्श राज तथा अवर अभियंता जितेंद्र कुमार की दे-रेख में कार्य चलाया जा रहा है। पुरानी केबिल आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित होने की संभावनाएं ज्यादा रहती हैं। अवर अभियंता ने यह भी बताया कि ट्रांसफार्मरो में न्यूट्रल एवं फेस में विद्युत की लोड बैलेंसिंग की व्यवस्था की जा रही है कि आकाशीय बिजली गिरने के बावजूद भी ट्रांसफार्मर सुरक्षित रहे। इस कार्य में अभिषेक कुमार, दिलीप कुमार, रिंकू पोरवाल, विमल कुमार, फहमीद, अनूप, सादिक खान, अजय निगम, लल्लन, सुनील, कमल आदि विभागीय कर्मचारियों के द्वारा रावगंज, रामगंज, गणेशगंज, आलमपुर तथा टरननगंज, उदनपुरा आदि मोहल्लों में। गतिशीलता से काम चल रहा है।

फोटो - विद्युत व्यवस्था को सुधारने के कार्य में जुटे कर्मचारी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow