एक्सिस बैंक में हुआ ओपन डे कार्यक्रम का आयोजन

Apr 21, 2025 - 18:59
 0  22
एक्सिस बैंक में हुआ ओपन डे कार्यक्रम का आयोजन

कोंच (जालौन) -नगर स्थित एक्सिस बैंक में सोमवार को ओपेन डें नामक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ यह कार्यक्रम बैंक के शाखा प्रबंधक सुशील तिवारी और बैंक कर्मियों के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया इस मौके पर शाखा प्रबंधक ने बताया कि उनकी का बैंक ग्राहकों की सेवा के लिए कार्य कर रहा है ग्राहकों को मुनासिफ ब्याज पर बैंक ऋण प्रदान करता है मैचुअल फंड में पैसा लगाने बाले ग्राहकों को योग्य सलाह कार्य भी उपलब्ध कराता है बैंक के पास ऐसी भी स्कीमें है कि एक वर्ष में उनका पैसा दोगुना हो जायेगा उन्होंने बैंक द्वारा अब तक ग्राहकों के लिए किए गए कार्यो के बारे में बताया और लोगो से बैंक से जुड़ने की अपील भी की इस मौके पर शाखा प्रबंधक ने नगर पालिका के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता पूर्व बार संघ अध्यक्ष विज्ञान विशारद सीरौठिया डॉ० हरिमोहन गुप्ता डॉ० दिनेश उदैनिया सरनाम सिंह यादव अखिल वैद राजेन्द्र दुबे राजेश मिश्रा आदि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया इस दौरान जाविद उस्मानी अनमोल शांडिल्य वसीम शेख अजय गौतम अब्दुल मोईन संजय कुमार आदि मौजूद रहे है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow