छत पर लेटी युवती को जबरन छत पर चढ़कर दी जान से मारने की धमकी

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) पड़ोसी युवक के द्वारा घर में घुसकर घर की छत में नाबालिक किशोर के साथ लेटी पुत्रवधु को जान से मारने की धमकी देने के मामले में ससुर के द्वारा आरोपी के खिलाफ कालपी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
स्थानिक कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम में रहने वाले वादी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए अवगत कराया है कि दिनांक 18-4-2025 को की रात में प्रार्थी पुत्रवधू बेटे के साथ घर की छत में लेटी हुई थी, तभी रात 3:30 बजे पड़ोसी आरोपी युवक दिनेश सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी कुरहना आलमगीर ने दरवाजा खटखटाया प्रार्थी की पुत्रवधू ने दरवाजा नहीं खोला, पुत्रवधू ने खिड़की से देखने पर दिनेश सिंह दिखाई दिया। इसी दौरान नाती भी जाग गया। नाती तथा पुत्रवधू ने शोर मचाया तो आवाज को सुनकर प्रार्थी की पत्नी भी आ गई। आरोपी दिनेश सिंह घर की छत के ऊपर जबरन चढ़ गया तथा जान से मारने की धमकी देने लगा। शोर को सुनकर आरोपी युवक भाग जाने में सफल रहा। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी हैं
What's Your Reaction?






