फातिहा के साथ मुल्क में अमन चैन की मांगी दुआ

अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन, कस्बे में स्तिथ मदरसा गौसिया छोटी मस्जिद तराबीह की नमाज में कुरान ए पाक मुकम्मल किया गया,नमाज अदा कर देश मे अमन चैन की दुआये मांगी गई,इस दौरान
गौरतलब है चल रहे रमजान माह को लेकर जगह जगह इबादतों का दौर चल रहा है,वही कस्बे में स्तिथ छोटी मस्जिद में मौलाना फुरकान तीस पारो का कुरआन सुना कर तराबीह मुकम्मल किया गया,इस दौरान तराबीह सुन रहे मुक्तदीओ ने मौलाना को फूलमाला पहनाकर उनकी हौसला अफजाई की गई
इस मौके पर मौलाना फुरकान ने कहा की रमजान माह सारे महीनों का सरदार है इस मुबारक महीने में कुरआन ए पाक नाजिल हुआ था इसलिये इस्लाम मे इस महीने की बड़ी ही फजीलते है,उन्होंने आगे कहा कि इस महीने में रोजे रखना,नमाज पढ़ना, एक दूसरे की मदद करना,बहुत ही बड़ा सबाब है,इसलिये रमजान माह के अलावा भी अल्लाह की इबादत के साथ साथ एक दूसरे की मदद करना चाहिये
इस मौके पर रमजान अली,नियाज अली,जियाउद्दीन, इरफान अली,इस्तियाक अली,मन्नू कादरी,लकी,नौशाद,आदि मुक्तदी मौजूद रहे
फ़ोटो परिचय
सीन,1,तराबीह की नमाज के बाद मौलाना का फूलमाला पहनाकर हौसला अफजाई करते नमाजी
What's Your Reaction?






