प्रशासनिक अधिकारियों ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी(जालौन) सोमवार को कालपी कोतवाली परिसर में जरूरतमंदों तथा निराश्रित दो सैकड़ा लोगों को कंबल, मिठाइयां तथा दवाइयां का वितरण किया गया। कंबल तथा मिठाइयां पाकर निराश्रितों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस मौके पर अधिकारियों तथा आयोजकों को दुआओं से नवाजा।
कोतवाली के मीटिंग हॉल में क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार पचौरी, तहसीलदार शेर बहादुर सिंह, नायब तहसीलदार हरदीप सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद, अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अशरफ की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल ने कहा कि जरूरतमंदों तथा निराश्रितों की मदद करना सबसे पुनीत धर्म है, इसीलिए सभी लोगों को इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। क्षेत्राधिकारी तथा प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जनसंयोग से पुलिस प्रशासन के द्वारा समाजसेवा के लिए बड़ा कार्यक्रम आयोजित करके समाज सेवा के लिए कदम आगे बढ़ाया है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अतिरिक्त निरीक्षक ने कहा कि असहाय तथा गरीब लोगों की मदद करने से दिली सुकून मिलता है। इस प्रकार के कार्यों के लिए सभी लोग आगे बढ़कर हिस्सा ले।
इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष अमित पांडेय, जय खत्री, रामकुमार तिवारी, राकेश, आशुतोष मिश्रा, अमर सिंह, सलीम अंसारी, अतुल बड़ेरिया प्रमुख रूप से कार्यक्रम में शामिल रहें।
इनसेट
नववर्ष के अवसर पर उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल, क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार पचौरी की अगवाई में माँ वनखंडी देवी परिसर में वृक्षारोपण अभियान चलाकर धरती को हरा-भरा करने का संकल्प लिया गया। नगर के मोहल्ला आलमपुर स्थित शेल्टर होम का उपजिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी ठंडक में जरूरतमंदों को ठहरने की व्यवस्थाओं का हकीकत को देखा तथा इस दौरान उन्होंने जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसी क्रम में माँ वनखंडी देवी के महंत जमुनादास जी महाराज के नेतृत्व में अधिकारियों ने परिसर में छायादार तथा फलदार पौधेरोपण करके धरती को हरा भरा करने का संकल्प लिया।
What's Your Reaction?