अवैध कब्जा हटवाकर नाला निर्माण करवाये जाने की लगाई गुहार
अमित गुप्ता
संवाददाता
उरई (जालौन)। माधौगढ़ थाना क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम कुरतला ग्राम पंचायत गोपालपुरा के दर्जनों ग्रामीणों ने आज शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को भेंट किया।
ज्ञापन भेंट करते हुए ग्राम कुरतला के ग्रामीण बलवान सिंह पाल, मोतीलाल, प्रताप सिंह, हरनाम सिंह, मनेश पाल, जगमोहन, गजराज सिंह, आशाराम, हीरा सिंह, महेश कुमार, शिवसिंह, विवेक आदि ने बताया कि ग्राम पंचायत गोपालपुरा के मजरा ग्राम कुरतला के निवासी है प्रार्थीगण के ग्राम का गन्दा पानी निकलने हेतु कोई नाला या बडा तालाब नही है जिससे गन्दा पानी नालियों मे भरा है तथा प्रार्थीगणो के मकानों की दीवारों मे सोख रहा है जिससे वर्षा होने की स्थित में मकान गिरने का खतरा है। उन्होंने बताया कि चकरोड संख्या 2813 के रकवा 0.073हे. में अतिक्रमणकारी वेदराम, रघुवीर पुत्रगण दीनानाथ कल्यान सिंह पुत्र सरमन व सन्तोष पुत्र रामाधार राकेश पुत्र रामदास निवासी कुरतला आदि द्वारा कब्जा कर लिया गया है। उक्त कब्जो को हटाने हेतु आप लेखपाल से नाप कराकर कब्जे को अवमुक्त कराये तथा इसी चकरोड के रकवा मे नाला बनवाया जाना जनहित मे आवश्यक है उक्त जगह पर नाला न होने से गन्दे पानी की निकासी नहीं हो पाती है जिससे घातक बीमारियों फेलाने का खतरा है तथा मकानो मे पानी सोखने से उनकी नींव कमजोर हो गयी है ज्यादा वर्षा होने पर मकान धरासायी हो सकते है। प्रार्थीगणो ने 13 मई को इस सम्बन्ध मे थानाध्यक्ष रेंढर को एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था जिसके उपरान्त थानाध्यक्ष रेंढर व कानूनगो द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर चकरोड खुलवाकर नाला बनाने हेतु आदेशित किया था। उक्त आदेश के अनुपालन मे लेखपाल मौके पर गये तथा अतिक्रमणकारियों को हिदायत देकर चकरोड की नाप कर आग्रह किया था कि चकरोड पर किये गये अतिक्रमण को तुरन्त हटा लो तथा यहाँ से पानी निकलने दो किन्तु भूमाफिया प्रवृति के उपरोक्त दबंगों द्वारा उपरोक्त चकरोड पर किये गये अतिकम्रमण को अब तक साफ नहीं किया गया। जिसको साफ करवाये जाने की मांग ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की है।
What's Your Reaction?