ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्टी किसान पाठशाला का आयोजन
ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन उप कृषि निदेशक एस०के० उत्तम ने बताया कि अपर कृषि निदेशक (प्रसार) उ०प्र० कृषि भवन लखनऊ के पत्र के क्रम में नवीनतम कृषि प्रौद्योगिकी का कृषकों तक शीघ्र एवं प्रभावी हस्तांतरण करने के लिये तथा कृषकों को दलहन, तिलहन उत्पादन में रूचि लेने दलहनी एवं तिलहनी फसलों का उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने एवं नवीनतम वैज्ञानिक तकनीकी के प्रचार प्रसार हेतु ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी/ किसान पाठशाला का आयोजन किसानों की बात किसानों के साथ दिनांक 12 अक्टूबर 2023 से 14 नवम्बर 2023 तक निम्न बिन्दुओं का अनुपालन करते हुये किया जाना है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी/ किसान पाठशाला का आयोजन दिनांक 12 अक्टूबर 2023 से 14 नवम्बर 2023 तक पत्र के साथ संलग्न विवरण के अनुसार चयनित ग्राम पंचायतों में किया जायेगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत में किसान पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन 2 दिवसीय होगा जिसमें प्रथम दिवस का माडयूल एवं द्वितीय दिवस का माडयूल कृषकों के मध्य उदबोधन किया जायेगा। किसान पाठशाला का आयोजन सम्बन्धित ग्राम के पंचायत भवन / प्राईमरी स्कूल (उपलब्धता अनुसार) पर अपरान्ह 2.30 बजे से 5.30 बजे तक संचालित किया जायेगा। प्रत्येक किसान पाठशाला में 80 से 100 कृषकों की उपस्थिति प्रतिदिन कृषि विभाग के गोष्ठी आयोजन हेतु नामित तकनीकी सहायक / बी०टी०एम० ए०टी०एम० के द्वारा सुनिश्चित करायी जायेगी। कार्यक्रम में नामित / उपलब्धता के अनुसार प्रगतिशील कृषकों में से प्रथम दिवस में एक कृषक एवं द्वितीय दिवस में दूसरे कृषक से उद्बोधन कराया जायेगा, जिन्हें निर्धारित मानदेय 500रू0 कृषक के किसान पंजीकरण में दर्ज खाते में भुगतान किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रत्येक दिन सबसे पहले आधा घण्टा नामित प्रगतिशील कृषक का उद्बोधन अवश्य कराया जायेगा। ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठियों / किसान पाठशाला हेतु निर्धारित विषयवस्तु / वार्ता बिन्दुओं में सम्मिलित दलहन, तिलहन, प्राकृतिक खेती, मिलेट्स, एफ०पी०ओ०, विभागीय योजनाएं पी०एम० प्रणाम के संबंध में जानकारी के साथ ही पराली प्रबंधन पर तकनीकी चर्चा एवं कृषक जागरूकता की कार्यवाही की जायेगी। ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठियों / किसान पाठशाला में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित आधार सीडिंग एवं भूलेख अंकन, ई०के०वाई०सी० आदि के कार्य भी कराये जायेंगे। आयोजित हो रही गोष्ठी में ग्राम पंचायत में उपलब्धतानुसार एफ०पी०ओ० के अध्यक्ष / सदस्य की भी वार्ता करायी जाये। जिस ग्राम पंचायत में तिलहन / दलहन की फसल फसल बीमा योजना में अधिसूचित है, वहां पर आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी/ किसान पाठशाला में दलहन तिलहन फसलों की जानकारी पर अधिक समय दिया जाये एवं किसान पाठशालाओं में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी भी कृषकों को दी जाये। नैनो यूरिया के प्रयोग करने के विषय में बताया जाय। ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी/ किसान पाठशालाओं के आयोजन में जनप्रतिनिधियों एवं एफ०पी०ओ० के सदस्यो की प्रतिभागिता सुनिश्चित करायी जाये। ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी/ किसान पाठशाला आयोजन के उपरान्त फोटोग्राफ्स कृषकों की उपस्थिति, शार्ट वीडियो क्लिप, विभागीय व्हाट्सएप्प पर अवश्य भेजी जाये। कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रतियोगिता पुरस्कार हेतु कृषकों के मध्य प्रतियोगिता आयोजित करायी जाये तथा प्रतियोगिता में पुरस्कार हेतु अनुमन्य धनराशि रू0 500/- प्रति ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी / पाठशाला जैव कीटनाशी, कवकनाशी एवं शाकभाजी के बीजों को दिया जाये। शाक भाजी के बीजों की व्यवस्था उद्यान विभाग से कर ली जाय। प्रत्येक दिवस कार्यक्रम आयोजन के अपरान्त प्रगति विवरण / प्रतिभागियों की सूचना फोटोग्राफ्स प्रारूप पर उपलब्ध कराने के साथ ही विभागीय पोर्टल के वितरण केन्द्र लॉगिन पर अनिवार्य रूप से अपलोड किया जायेगा। प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिवस प्राप्त हो न्याय पंचायत स्तर पर नामित नोडल कार्मिक सुनिश्चित करेंगे।
अतः शासन के महत्वपूर्ण कार्यक्रम ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठियों/किसान पाठशाला के आयोजन हेतु सम्बन्धित अधिकारी और कर्मचारी दिए गए निर्देशों का अनुपालन करते हुए सफल आयोजन करना सुनिश्चित करे।
What's Your Reaction?