सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत,परिवार में मचा कोहराम

Apr 26, 2025 - 19:02
 0  125
सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत,परिवार में मचा कोहराम

अमित गुप्ता 

कदौरा जालौन 

कदौरा /जालौन शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसे में होमगार्ड और उनके पुत्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। होमगार्ड बीरेंद्र कुमार 55 वर्ष, निवासी ग्राम बारा, थाना आटा, अपने बेटे अविनाश उर्फ अवि 22 वर्ष के साथ बाइक से कदौरा थाने ड्यूटी पर जा रहे थे। कठपुरवा मोड़ के पास स्थित शराब ठेके से लगभग 100 मीटर पहले सामने से आ रही एक तेज रफ्तार टीयूवी कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों पिता-पुत्र सड़क पर उछलकर दूर जा गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई, जबकि कार सवार मौके से फरार हो गए।

घटना की जानकारी तब हुई जब थाने से घर पर फोन किया गया कि होमगार्ड बीरेंद्र कुमार ड्यूटी पर नहीं पहुंचे हैं। इस पर बड़े पुत्र विजय राम को अनहोनी की आशंका हुई। वह एक साथी के साथ पिता को खोजने निकला और कठपुरवा मोड़ पर पहुंचकर देखा कि उनके पिता और छोटे भाई दोनों सड़क पर मृत पड़े थे।

तुरंत इसकी सूचना थाने को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद शवों को सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

होमगार्ड बीरेंद्र कुमार के दो बेटे और एक बेटी हैं। उनकी बेटी सरिता की शादी हो चुकी है। इस हादसे के बाद पत्नी गीता देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।

प्रभारी निरीक्षक प्रभात सिंह ने बताया कि मृतक के बड़े पुत्र विजय राम की तहरीर पर अज्ञात कार चालक के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 281 और 106 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow