पटाख़े के गोदाम में लगी आग,धू धू कर जले पटाखे

Feb 25, 2024 - 18:42
 0  107
पटाख़े के गोदाम में लगी आग,धू धू कर जले पटाखे

अमित गुप्ता

कदौरा जालौन

कदौरा/जालौन  रात को कस्बे के नाका रोड स्तिथ पटाखा गोदाम में आग लगने से लाखो का माल जल कर खाक हो गया सूचना पर सुबह जब फायर बिग्रेड की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची तब तक सारा समान जल कर खाक हो गया पटाखा विक्रेता ने तीन लोगो के खिलाफ पुलिस को शिकायती पत्र दिया है 

कस्बा के बाजार निवासी संजय पुरवार पुत्र राम स्वरूप पुरवार पटाखा बेचने का कार्य करता है उसने बस्ती से दूर नाका रोड पर एक गोदाम बना रखा था बीती रात लगभग 10 बजे गोदाम में आग लग गई लेकिन पड़ोसियों ने सुबह संजय को घटना की सूचना दी घटना की जानकारी पा कर फायर बिग्रेड की भी गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक पूरा गोदाम खाक हो गया संजय ने बताया की राम जी पुरवार जगदीश पुरवार व अंचल पुरवार ने रंजिशन गोदाम में आग लगाई है जिससे उसमे रखा 7 लाख रुपए का माल जल कर खाक हो गया है 

इस संबंध में थाना प्रभारी विजय पांडे ने जानकारी देते हुये बताया कि तहरीर मिली जांच की जा रही है 

फ़ोटो परिचय,

सीन,1,2,पटाखे के गोदाम में आग लगने के बाद जानकारी देता पीड़ित,व जांच करती पुलिस

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow