युवक को बंधक बनाकर पीटा,किया लहू लुहान

अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन नगर क्षेत्र के मुहल्ल्ला पुराना बाजार निवासी अलीम पुत्र खलील उम्र करीब 30 वर्ष अपनी निजी दुकान से अल सुबह अपनी मोटरसाइकिल से बस स्टैंड चाय पीने के लिए जा रहे थे जैसे ही उक्त युवक हाइवे स्तिथ क्लीनिक के पास पहुचा तो कालपी की तरफ से आ रही क्रेटा गाड़ी से साइड लेने की चक्कर मे विवाद हो गया और क्रेटा सवार अज्ञात युवकों ने उक्त युवक ने को बेरहमी से मारपीट करते हुए उक्त चारो दबंग उसे कार में डाल कर बंधक बनाकर ले गए और युवक को काफी गंभीर यातनाएं दी और उसे कदौरा से दो किलोमीटर दूर बागी गांव के पहले लहूलुहान अवस्था में सड़क पर फेंककर फरार हो गए सुबह जब ग्रामीण ने उक्त युवक को लहुलूहान अवस्था मे देखा तो उनके परिजनों को फोन पर सूचित किया मौके पर पहुचे स्वजनों ने उसे सी एच सी में भर्ती करवाया जहाँ पर उसकी गंभीर हालत में डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया स्वजनों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुचकर जांच पड़ताल करते हुए घायल युवक से पूंछ तांछ करते हुए घटना स्थल का भी मौका मुआयना किया पूरी घटना पास में ही सड़क किनारे लगे सी सी टी वी में कैद हो गई
वही इस संबंध मे थाना प्रभारी विजय कुमार पांडेय का कहना है कि युवक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा युवकों की तलाश की जा रही है
फ़ोटो परिचय
सीन,1,2,3,सीएससी में उपचार करते डॉक्टर, व अन्य लोग
What's Your Reaction?






