गत दो दिनों में पांच अलग अलग ग्रामों में लगी आग

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) प्रशासन के द्वारा बार-बार सचेत करने के बावजूद गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाओं में कमी नहीं हो पा रही है। दो दिनों में कालपी तहसील के अलग-अलग 5 स्थानों में आग लगने की घटना हो गयी। उसरगांव में रेलवे ट्रैक के पास तथा गौशाला के निकट आग लग गई। वहीं उरकरा कला के जंगल में आग बुझाने के लिए रात भर दमकल कर्मचारी जूझते रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 26/27 अप्रैल की रात में उरकरा कला के जंगल में भीषण आग लग गई अग्निशमन केंद्र प्रभारी विनोद नायक दलबल के साथ मौके पर पहुंचे तथा आग पर बुझाने के लिए सुबह 8 बजे तक जुटे रहे। रविवार की सुबह इटौरा रोड में पेट्रोल पंप के सामने पेड़ों में आग लग गई आनन फानन में दमकल वाहन ने पहुंच करके आग पर नियंत्रक पाया। इसके प्रकार बैरई गांव के खेतों में आग लग गयी। सूचना पाकर दमकल वाहन के साथ कर्मचारियों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया। बैरई गांव की आग बुझी ही थी कि तभी ग्राम बबीना में खेतों में आग भड़क उठी। इसी क्रम में ग्राम हैदलपुर में ठीक खेतों में आग लगने की घटना पर अग्निशमन विभाग के फायरमैन तथा कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गये। अग्निशमन केंद्र प्रभारी विनोद कुमार नायक के मुताबिक उसरगाँव में गौशाला के निकट तथा रेलवे ट्रैक के पास आग लगने की घटना हुई थी जिसे उरई यूनिट की दमकल वाहन के साथ उसरगांव पहुंचे कर्मचारियों ने आग की घटना में काबू पा लिया।आग बुझाने में रवि प्रकाश, मानवेंद्र सिंह, गोविंद कुमार, राजेश मिश्रा, शिवकुमार मिश्र आदि फायरमैन शामिल रहे।
फोटो - आग बुझाने में जुटे दमकल कर्मचारी
What's Your Reaction?






