गल्ला व्यापारी समिति ने आतंकी घटना के विरोध में हड़ताल व प्रदर्शन की घोषणा का उपजिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

कोंच (जालौन ) 27 अप्रैल 2025: गल्ला व्यापारी समिति कोंच ने पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में 28 अप्रैल को हड़ताल व प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। समिति के सचिव को भेजे पत्र में कहा गया कि निहत्थे नागरिकों की बर्बर हत्या की घटना से आहत व्यापारियों ने अपना व्यापार बंद रखने तथा पैदल मार्च निकालने का फैसला किया है।
समिति के अनुसार, 28 अप्रैल को सभी दुकानें बंद रहेंगी तथा दोपहर 12 बजे गल्ला व्यापारी समिति कार्यालय से मारकंडेश्वर चौराहा तक एक विरोध मार्च निकाला जाएगा। इस दौरान शांतिपूर्ण धरना भी आयोजित किया जाएगा।
इस दौरान मंडी सचिव सोनू ग़ल्ला व्यापारी संघ अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, रोहन अग्रवाल, सुशील पटेल, अंशुल मिश्रा, दीपू ऊँचा गांव, भोले गुप्ता, नवनीत, केशव बबेले, रूप सिंह भदारी, गोलू मिश्रा संतोष पटेल राहुल मंडी इंस्पेक्टर, अज़ीम खान, हरी शंकर नागाइच, अशोक सिंह आदि लोग उपस्थित रहे
What's Your Reaction?






