शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण को लेकर यूटा सक्रिय

Apr 30, 2025 - 18:15
 0  85
शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण को लेकर यूटा सक्रिय

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई, जालौन। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) की नवनिर्वाचित जिला कार्यकारिणी ने मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश और लेखा अधिकारी अरुण राज खरे से भेंट कर शिक्षकों की समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व यूटा उत्तर प्रदेश के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र राजपूत ने किया।

इस दौरान लेखा अधिकारी ने बताया कि शिक्षकों की अधिकतर लंबित समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया है। अप्रैल माह का वेतन तैयार है और बजट मिलते ही शिक्षकों के खातों में प्रेषित कर दिया जाएगा। शेष एरियर और देयकों का भुगतान भी बजट आने पर किया जाएगा।

जिला महामंत्री डॉ. शत्रुघ्न सिंह ने आग्रह किया कि शिक्षकों की लोन कटौती माह के पहले सप्ताह में होती है, अतः वेतन भुगतान उसी अवधि में किया जाना चाहिए। लेखा अधिकारी ने भरोसा दिलाया कि लेखा पटल से संबंधित सभी खामियों को शीघ्र दूर किया जाएगा। बीएसए चंद्र प्रकाश ने मंडल महामंत्री श्याम जी गुप्ता सहित सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा कि शिक्षकों की किसी भी समस्या को लंबित नहीं रखा जाएगा। यदि किसी पटल पर गड़बड़ी की सूचना मिलती है तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।

यूटा के जिला अध्यक्ष नृपेन्द्र देव सिंह ने कहा कि संगठन शिक्षकों के हितों के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगा, लेकिन किसी प्रकार का शोषण सहन नहीं किया जाएगा। यूटा का उद्देश्य है “भेदभाव मुक्त शिक्षा और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन। जिला संयोजक अशोक तिवारी ने कहा कि यदि कोई कर्मचारी या अधिकारी शिक्षकों का उत्पीड़न करता है, तो यूटा उसे जेल तक पहुंचाने में पीछे नहीं हटेगा। संगठन ने स्पष्ट किया कि पारदर्शिता व सहयोग की अपेक्षा दोनों तरफ से की जाती है।

बैठक में प्रदेश प्रवक्ता सुशील राजपूत, जिला कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष विकास गुप्ता, उपाध्यक्ष बृज बिहारी बुधौलिया, संगठन महामंत्री रोहित कुमार, संयुक्त महामंत्री शैलेन्द्र वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow