कालपी रेलवे स्टेशन का नाम महर्षि वेदव्यास करने की मांग हुई मुखर

अमित गुप्ता
कालपी जालौन अपनी ऐतिहासिकता को संजोयेधर्मानगरी कालपी को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से प्रमुख अधिवक्ता देवेंद्र श्रीवास्तव के द्वारा पहलझं तेज कर दी गई है। उन्होंने नगर पालिका परिषद कालपी के अध्यक्ष अरविंद यादव को ज्ञापन सौंपते हुए मांग उठाई है कि रेलवे स्टेशन का नाम महर्षि वेदव्यास कालपी को कराने के लिये नगर पालिका परिषद के बोर्ड से प्रस्ताव पारित कराया जाये।
नगर पालिका कार्यालय में देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट ने पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव को ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया है कि पावन भूमि नगर कालपी महर्षि वेदव्यास जन्म स्थान तीर्थ क्षेत्र कालपी भारतवर्ष के साथ-साथ वैश्विक स्तर से घोषित हो। उन्होंने कहा के नगरीय निकाय कालपी के अध्यक्ष होने के नाते पालिकाध्यक्ष अरविंद यादव नगर पालिका परिषद की आगामी मीटिंग में रेलवे स्टेशन का नाम महर्षि वेदव्यास कालपी कराने हेतु प्रस्ताव को पारित कराकर रेल मंत्रालय के लिए भेजें। इससे धर्म नगरी कालपी का महत्व बढ़ जायेगा। समाजसेवी डेविल श्रीवास्तव ने बताया कि देश एवं दुनिया में कालपी नगरी को पहचानने के लिए मैं पूरी सदस्य कार्य करूंगा। उन्होंने बताया जितने भी सामाजिक संगठन कालपी में है उनके माध्यम से प्रस्ताव पारित कर करके रेल मंत्रालय को भेजने का दायित्व में निभाऊंगा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं जनता से भी सहयोग करने की अपील की है।
What's Your Reaction?






