नायब तहसीलदार ने अबैध कब्ज़े को हटवाकर जमीन को किया मुक्त
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी(जालौन) जिला प्रशासन के निर्देश पर नायब तहसीलदार हरदीप सिंह के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम के द्वारा तहसील क्षेत्र के ग्राम बबीना के अलग-अलग स्थानों में सरकारी भूमि से अवैध कब्जों को हटाकर जमीन को मुक्त करा दिया गया है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से कई लोगों में हड़कंप मच गया।
कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बबीना के ग्राम पंचायत के सामने स्थित पंचायत विभाग की जमीन में एक व्यक्ति के द्वारा अवैध तरीके से अस्थाई दुकान को स्थापित कर लिया गया था। ग्रामीणों के द्वारा इसकी शिकायत की गई थी। प्रशासन के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम कानूनगो, लेखपाल तथा राजस्व कर्मचारियों के साथ नायब तहसीलदार हरदीप सिंह मौके पर पहुंचे तथा राजस्व अधिकारियों की टीम ने अतिक्रमण को हटाकर जमीन को खाली कराया। इसी क्रम में ग्राम बबीना में सरकारी तालाब की जमीन पर एक व्यक्ति के द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा था। नायब तहसीलदार ने तालाब की जमीन से अतिक्रमण को हटवा दिया तथा चेतावनी दी की सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएंगे। अगर कोई भी व्यक्ति सरकारी भूमि पर कब्जा करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
What's Your Reaction?