4 अलग अलग ग्रामों में आग लगने की घटनाओं से मची खलबली

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन प्रशासन तथा अग्निशमन विभाग के द्वारा जनता को जागरूक करने के वावजूद आग लगने की घटनाओं में कमी नहीं हो पा रही है। दो दिन में कालपी तहसील के अलग-अलग 4 जगह आग लगने की घटना हो गयी। फलस्वरूप नागरिकों में खलबली मच गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को चुरखी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम टड़वा में स्थित नीम के पेड़ में आग लग गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची आग्नि शमन विभाग की टीम ने आग की घटना पर काबू पाया। इसी क्रम में अग्निशमन केंद्र कालपी के प्रभारी विनोद कुमार नायक ने बताया कि इसके पहले ग्राम आटा गांव में स्थित सार्वजनिक घूरे आग लगने की घटना हुई थी।जो बुझा लिया गया है।कदौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हरचंदपुर में अरहर की फसल तथा हार्वेस्टर से कटे गेहूं के खेतों में आग लगने की घटना हो गई। इसी प्रकार उसरगांव में रेलवे लाइन के किनारे खेत में आग लगने की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मचारियों के द्वारा बुझाया गया।अग्निशमन केंद्र कालपी के प्रभारी विनोद कुमार नायक के नेतृत्व में आग बुझाने में प्रदीप कुमार, मानवेंद्र सिंह, शिवकुमार मिश्र, सर्वेश कुमार, अनिल कुमार गोविंद सिंह आदि फायरमैनो के अलावा होमगार्ड जवान शामिल रहे। स्मरण हो कि आग की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन तथा अग्निशमन विभाग के द्वारा जनता को जागरूक किया जा रहा है इसके बावजूद भी अग्नि की कमी नहीं आ पा रही है।
फोटो - आग बुझाने में शामिल दमकल कर्मचारी
What's Your Reaction?






