थाना दिवस में पहुँचे डीएम-एसपी,जनसुनवाई में मिलीं राजस्व से जुड़ी चार शिकायतें

May 10, 2025 - 20:09
 0  70
थाना दिवस में पहुँचे डीएम-एसपी,जनसुनवाई में मिलीं राजस्व से जुड़ी चार शिकायतें

अमित गुप्ता 

कदौरा जालौन 

कदौरा/जालौन आयोजित थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी राजेश पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार की मुख्यता में जनता की समस्याएं सुनी गईं और अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

जनसुनवाई के दौरान राजस्व संबंधी कुल चार शिकायतें प्राप्त हुईं। जिलाधिकारी ने इन मामलों में तत्परता दिखाते हुए संबंधित अधिकारियों लेखपाल, कानूनगो और उपजिलाधिकारी सुशील सिंह को तत्काल प्रभाव से आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी शिकायत को हल्के में न लिया जाए और उनका गंभीरता से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रविकांत शिवहरे ने क्षेत्रीय बच्चों के लिए खेल सुविधा उपलब्ध कराने हेतु एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने एक कस्बा क्षेत्र में एक स्टेडियम की मांग की। साथ ही, आंगनबाड़ी केंद्र की भी मांग उठाई। जिलाधिकारी ने इस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया और संबंधित अधिकारियों से प्रस्ताव तैयार करने को कहा।

इसके अतिरिक्त डीएम ने थाना क्षेत्र के लेखपालों की उपस्थिति और कार्यप्रणाली की जानकारी भी एसडीएम से ली और निर्देशित किया कि कोई भी राजस्व कर्मी यदि लापरवाही करता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।

थाना दिवस में सीओ अवधेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी प्रभात सिंह सहित कानूनगो और लेखपाल मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow