वन विभाग के दरोगाओं तथा वन रक्षकों ने चलाया चैकिंग अभियान

May 11, 2025 - 19:48
 0  96
वन विभाग के दरोगाओं तथा वन रक्षकों ने चलाया चैकिंग अभियान

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी/जालौन डीएफओ प्रदीप कुमार के निर्देशन के अनुरूप कालपी के वन क्षेत्राधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में विभागीय वन दरोगाओं तथा कर्मचारियों द्वारा पेड़ों की अवैध कटान एवं परिवहन के खिलाफ अभियान चला कर चैकिंग की गयी।

विदित हो कि वन क्षेत्र के वृक्षों की सुरक्षा तथा वृक्षारोपण अभियान, अवैध कटान तथा परिवहन पर रोक लगाने के उद्देश्य से अलग-अलग बीट में वन दरोगाओं एवं वंन रक्षकों की तैनाती की गई है। वन क्षेत्राधिकारी के मुताबिक वन दरोगा महेंद्र कुमार को कालपी कार्यालय का प्रभारी बनाया गया है। जबकि वन दरोगा हनुमत सिंह को कालपी तथा इमलिया बीट का सेक्शन अफसर बनाया गया है। मन्ना सिंह को छौक तथा उकासा बीट का सेक्शन अफसर की जिम्मेदारी सौंप गई है। इसी प्रकार वंनरक्षकों को प्रीति सरोज नरेंद्र सिंह को भी अलग-अलग बीट तथा पौधशालाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीएफओ के निर्देशन के अनुरूप एवं क्षेत्राधिकारी कालपी के द्वारा मैन हाईवे एवं विभिन्न सड़कों तथा सार्वजनिक स्थानों में वन दरोगाओं तथा वंरक्षकों के द्वारा संदिग्ध वाहनों तथा गाड़ियों की चेकिंग की गई है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक वन हनुमत सिंह, वन दरोगा मन्ना सिंह तथा वनरक्षक हरि ओम के द्वारा एक ट्रक की तलाशी में अवैध लकड़ी बरामद की गयी।जिसमें वाहन चालक से 50000 रुपये जुर्माना वसूला गया। इसी प्रकार आटा - इटोरा निर्माणाधीन मार्ग के किनारे अवैध वृक्षों की कटान के रूप में संबंधित लोगों से सवा चार लाख रुपए शमन शुल्क के रूप में वसूली की जा चुकी है। 

फोटो- हाईवे में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करते बैंड दरोगा तथा वनरक्षक

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow