ब्राह्मण महासभा की बैठक का हुआ आयोजन

Jul 10, 2023 - 19:55
 0  334
ब्राह्मण महासभा की बैठक का हुआ आयोजन

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी/जालौन कालपी नगर के मुहल्लां मनीगंज स्थित राधे गार्डन में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा एवं परशुराम सेना नगर इकाई कालपी की बैठक जिलाध्यक्ष राजू पाठक की अध्यक्षता में व नगर अध्यक्ष हरिश्चंद्र दीक्षित बापू की मौजूदगी में संपन्न हुई। जिसमें बीते माह नगर में निकाली गई भगवान परशुराम जी की भव्य शोभायात्रा में शामिल होने वाले व स्वागत करने वाले तथा सहयोग प्रदान करने वाले सभी विप्र समाज के लोगों के अलावा अन्य सभी समाज के लोगों द्वारा किए गये सहयोग पर आभार व्यक्त किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा के जिलाध्यक्ष राजू पाठक ने कहाकि जिस दिन से नगर में संगठन का गठन हुआ निरंतर पूरे जनपद में संगठन का विस्तार बढता जा रहा है तथा हमारे और आपके सहयोग से संगठन नगर और जनपद में मजबूत हो रहा है। उन्होंने अपनी एकता को बनाए रखने पर जोर दिया है उन्होंने कहा की यदि समाज के किसी व्यक्ति का उत्पीड़न है शोषण किया जाता है तो समाज कटाई चुप नहीं बैठेगी और उसका सही समय पर माकूल जवाब दिया जायेगा। बैठक को संबोधित करते हुए समाज के संरक्षक मनोज चतुर्वेदी ने कहाकि निश्चित रूप से अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा का यह संगठन नगर व क्षेत्र में बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है सामाजिक और रचनात्मक कार्यों के अलावा भी जहां कहीं समाज का व्यक्ति पीड़ित होता है और इन लोगों तक सूचना पहुंचती है तो यह लोग उसे मदद पहुंचाने का कार्य करते हैं इस संगठन को जब भी उनकी आवश्यकता होगी वह सहयोग देने के लिए तैयार है। वही बैठक को डॉ0 गोपाल द्विवेदी,आशुतोष मिश्रा,आचार्य मनीष महाराज,अमित तिवारी उसरगांव आदि ने संबोधित करते हुए कहाकि समाज का संगठन जिस तरह से बीते 5 वर्षों में कार्य करता चला आ रहा है हम लोगों को ठीक उसी प्रकार से अपने कार्यों को करना है और समाज के संगठन को और अधिक मजबूत करना है।इस दौरान मौजूद लोगों की मौजूदगी में परशुराम जंयन्ती में एकत्रित हुये धन व खर्च हुये धन का पूरा ब्यौरा रखा गया। दौरान बैठक में प्रमुख रूप से दुर्गा मंदिर के पुजारी राजेंद्र द्विवेदी,लोकतंत्र सेनानी मोहन तिवारी,आरएन शुक्ला,रूप नारायण मिश्रा,अवधेश बाजपेई,दीपक शर्मा,शिवदत्त मोनस,सज्जन त्रिपाठी,रामलखन द्विवेदी,कल्लू शुक्ला,प्रदीप तिवारी,अशोक व्यास,अशोक गोस्वामी,सुधीर मिश्रा,राकेश तिवारी,लाला पाण्डेय,वीरेन्द्र त्रिवेदी,रामदास तिवारी,विवेक तिवारी,अतुल शुक्ला,मोहन शुक्ला,कुलदीप पाण्डेय आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।बैठक का संचालन ज्ञानेन्द्र मिश्रा महामन्त्री द्वारा किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow