सर्प के काटने से महिला की हालत बिगड़ी

जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन 27 वर्षीया महिला को सर्प ने काट लिया। बेहोशी की हालत में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी में भर्ती कराया गया। पीड़ित महिला को अस्पताल में भर्ती कर चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरती पत्नी बलवान निवासी ग्राम करारी थाना जरिया हमीरपुर को सर्प ने काट लिया। सांप के काटने से महिला को बेहोशी छाने लगी। घर वाले आरती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में लेकर आये तथा उपचार के लिए भर्ती कराया गया। इमरजेंसी ड्यूटी में मौजूद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गोपाल जी द्विवेदी के द्वारा महिला का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। प्राथमिक उपचार के दौरान महिला को पांच अलग-अलग इंजेक्शन दिए गए।
What's Your Reaction?






