सम्यक दृष्टि महिला संघ ने बुद्ध पूर्णिमा पर बांटी करुणा की मिठास

उरई,जालौन। बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर रविवार को झांसी चुंगी चौराहा स्थित सम्यक दृष्टि महिला संघ द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक बुद्ध वंदना से हुई, जिसका संचालन दीपा संघमित्रा बौद्ध एवं दीप्ति बौद्ध ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष उरई श्रीमती गिरिजा चौधरी ने किया। इसके पश्चात संघ की महिलाओं ने राहगीरों और उपासक-उपासिकाओं को श्रद्धापूर्वक खीर दान किया। रिचा आनंद नें कहा कि आज का दिन केवल एक पर्व नहीं, बल्कि करुणा, अहिंसा और सम्यक दृष्टि का स्मरण करने का अवसर है। भगवान बुद्ध ने हमें जो धम्म का मार्ग दिखाया – वह अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला मार्ग है। सम्यक दृष्टि महिला संघ आज उसी विचारधारा को समाज तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। खीर वितरण में संघ की प्रमुख सदस्याएं मालती देवी, रिचा आनंद, देवकी देवी,राकेंद्री श्री, सुनीता रतन,निशा सिंह, अंजली गौतम, बबिता खाबरी, कंचन वर्मा, अनुराधा वर्मा, आरती गौतम, अरुणा भारती, संगीता सिंह,अनुराधा वर्मा, अंजना वर्मा,उषा सिंह,आरती वर्मा,ज्योति सिंह, अर्चना, सरिता, शिल्पी कंचन,अंजना गौतम, पूनम चौधरी, शीलेश, यशोधरा चौधरी, संगीता आनंद,शिल्पी कंचन, प्रभा,शीलेश, उपासना,अर्चना, मीरा चौधरी, साधना,कामिनी, पूजा चौधरी,कल्पना,नेहा, आकांक्षा, कांति दयालु, प्रीति,मिथलेश कुमारी, दीपा, तथा एक सैकड़ा महिलाए एवं बच्चे उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डॉ. नरेश गौतम, अखिलेश कुमार, भानुप्रताप, महेंद्र गौतम (मुन्ना), शशांक आनंद, विजय रतन, अजय संतोष, मोहर सिंह, ज्ञान सिंह गौतम, राजेश गौतम और जयप्रकाश गौतम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






