बुद्ध पूर्णिमा पर रैपिड एक्शन टीम ने किया खीर और शरबत वितरण

उरई,जालौन। सोमवार को त्रिविधि त्रिपावनी बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर रैपिड एक्शन टीम उत्तर प्रदेश द्वारा अंबेडकर चौराहा, उरई पर खीर वितरण और शरबत पिलाने का आयोजन किया गया। इस दौरान राहगीरों को खीर खिलाई गई और ठंडा पानी व शरबत पिलाया गया, जिससे उन्हें गर्मी में बड़ी राहत महसूस हुई।
कार्यक्रम में कोरी चबूतरा विकास ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष विनोद वर्मा ने कहा कि भगवान बुद्ध ने मानवता, शांति और समता का संदेश पूरी दुनिया को दिया। वहीं रैपिड एक्शन टीम के प्रमोद वर्मा (उसरगांव) ने कहा कि तथागत ने ऊंच-नीच के भेदभाव को मिटाकर त्रिशरण और पंचशील के माध्यम से समता और शांति का मार्ग दिखाया।
इस अवसर पर चंद्रप्रकाश वर्मा, श्रद्धानंद सिंह, देवेंद्र वर्मा, डॉ. धर्मेंद्र वर्मा, बृजमोहन वर्मा, राजकुमार गौतम, अरविंद खाबरी, राजू वर्मा, नरेश वर्मा (रौनक हैंडलूम), अश्विनी वर्मा, विजय वर्मा, शैलेन्द्र वर्मा, राजकुमार सिंह, कृष्णकांत वर्मा, अनिल वर्मा, अनिल सिन्दूर, श्रीबाबू वर्मा, अभिषेक वर्मा, शिवप्रशाद वर्मा, देवेंद्र सिरोलिया, प्रवीण वर्मा, जीतेंद्र वर्मा, संतकुमार सिरोमणि सहित बड़ी संख्या में लोगों ने कार्यक्रम में सहयोग किया।
What's Your Reaction?






