कबूतर उड़ान टूर्नामेंट में छोटू भाई ने प्रथम स्थान हासिल किया

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन स्थानीय नगर में शाहनूर मियां की सरपरस्ती में कबूतर उड़ान टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कबूतर खिलाड़ी छोटू भाई ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
नगर में आयोजित शानदार कबूतर टूर्नामेंट में दस कबूतर खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। रविवार को सुबह से शुरू हुई प्रतियोगिता का शाम चार बजे समापन हुआ। नगर के अलग-अलग स्थानों से दस कबूतरबाज खिलाड़ियों के कबूतरों ने रेफरियों की मौजूदगी में सुलह से उड़ान भरी।
प्रतियोगिता में छोटू भाई के कबूतरों ने लम्बे समय तक उड़ान भरने पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। खिलाड़ी मुन्ना भाई का द्वितीय स्थान रहा। अन्य सभी खिलाड़ियों ने बहुत शानदार तरीके से तैयारी करके इस प्रतियोगिता को कामयाब बनाया। प्रतियोगिता में हाफिज दिलशाद एवं उनकी टीम ने बहुत ही जिम्मेदारी से अपना काम किया। अगले रविवार को शहनूर मियां साहब क़िब्ला के मुहल्ला अदला सरांय कालपी के आवास पर पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जायेगा । कबूतर का शौक रखने वाले खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है। कबूतर उड़ान प्रतियोगिता में शहनूर मियां ने सरपरस्ती की। जबकि हाफिज दिलशाद,अध्यक्ष अरशद खान, शाहिद अंसारी, वसीम अंसारी, जाविद, समीर, साहिल, इतंजार, मुन्ना, गुलज़ार आदि के अलावा, समाजसेवी तस्लीम ख़ान देवेंद्र यादव,अजीत यादव ने टूर्नामेंट का जमकर लुत्फ उठाया। तथा कबूतरबाज खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।
What's Your Reaction?






