दामाद के साथ अवैध संबंध होने के शक में पति ने पत्नी की सिर कुचलकर हत्या की

May 13, 2025 - 07:13
 0  421
दामाद के साथ अवैध संबंध होने के शक में पति ने पत्नी की सिर कुचलकर हत्या की

उरई, जालौन। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला इंदिरा नगर में सोमवार को अवैध संबंधों के शक में एक व्यक्ति ने सिलबट्टे से सिर पर वार कर पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में उसे गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार, मोहल्ला इंदिरा नगर निवासी रामप्रकाश वर्मा (62) पेशे से राजमिस्त्री हैं। उनकी पत्नी सुमन (58) और एकमात्र बेटी नेहा की शादी शहर के श्यामनगर निवासी हेमंत से हुई थी। दामाद हेमंत शादी के बाद से ही घर जमाई बनकर सास-ससुर के पास रह रहा था।

सोमवार को नेहा और हेमंत किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे, जबकि रामप्रकाश और सुमन घर में अकेले थे। इसी दौरान दोपहर में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर तीखा विवाद हुआ। पुलिस को दिए गए बयान में रामप्रकाश ने बताया कि उसे पत्नी और दामाद के बीच अवैध संबंधों का शक था, जिसको लेकर उसने पहले भी कई बार आपत्ति जताई थी।

गुस्से में आकर रामप्रकाश ने घर में रखे सिलबट्टे से पत्नी सुमन के सिर पर कई वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल सुमन बेड पर लहूलुहान हालत में अचेत पड़ी रही। पूर्वाह्न करीब तीन बजे सुमन का भतीजा किसी काम से घर पहुंचा तो दरवाजा खुला देखकर वह अंदर गया, जहां उसने खून से सनी हालत में अपनी चाची को पड़ा देखा। शोर मचने पर मोहल्लेवासी और परिजन मौके पर पहुंचे और सुमन को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर, पुलिस ने कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी रामप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद और अवैध संबंधों को लेकर शक की बात सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow