कांग्रेसियों ने शहीद हुए वीर जवानों और निर्दोष नागरिकों को मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि

कोंच (जालौन) भारत-पाक सीमा पर आतंकी घटनाओं में शहीद हुए वीर जवानों व निर्दोष नागरिकों की स्मृति में कांग्रेस नगर इकाई द्वारा सरोजिनी नायडू पार्क स्थित शहीद स्थल पर एक भावपूर्ण श्रद्धांजली कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलाकर देश की रक्षा में बलिदान हुए सैनिकों और आतंकी हमलों में मारे गए 28 निर्दोष नागरिकों को याद किया।
इस अवसर पर 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी ने कहा कि "ऑपरेशन सिंदूर" में कई वीर जवान व आम नागरिक शहीद हो गए कांग्रेस पार्टी के आवाहन पर आज पूरे प्रदेश भर में "एक दीपक शहीदों के नाम"कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
इस परिपेक्ष में आज हम तमाम कांग्रेसजन यहां इकट्ठा होकर उन शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
वरिष्ठ कांग्रेसी रामकिशोर पुरोहित ने कहा कि शहीद जवानों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का खात्मा तथा देश के आवाम की सुरक्षा की गारंटी के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति का होना बहुत जरूरी है। में नमन करता हूँ उन सैनिको को जिन्होंने देश की सुरक्षा के दरम्यान अपने प्राणों की आहुति दी
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी रामकिशोर पुरोहित ललिया कासिम अहमद सरताजुद्दीन व बबलू शर्मा सहित स्थानीय पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने शहीदों की आत्मशांति की कामना करते हुए देश की एकता व अखंडता के लिए समर्पण का संकल्प लिया।
What's Your Reaction?






