मेन बाजार में नाली की पुलिया टूटी पड़ी, दे रहीं मौत को दावत

जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन मेन बाजार सब्जी मंडी के पास नाली की पुलिया टूटी,और व पीपल के पास बनी नाली पुलिया टूटी पड़ी और बकल में पानी लीकेज होने के कारण हो गया बड़ा सा गद्दा। नगर पंचायत कदौरा की लापरवाही के चलतें कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा ।
आप को बताते चलें कदौरा नगर में कई जगह- जगह गड्ढे हैं सब्जी मंडी से पीपल के पेड़ के नाली की पुलिया टूटी होने के कारण चार पहिया वाहन व ई-रिक्शा निकलते समय पलट जाते हैं।करीब 6 महीने हो गये है।
आप बताते चल की इस व्यापारियों ने इस बात की जानकारी कदौरा नगर पंचायत को दी पर अभी नाली की पुलिस टूटी होने के कारण आये दिन ई-रिक्शा पलटते रहते हैं। व्यापारियों ने बताया कि नाली पुलिया टूटी होने के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है
नगर पंचायत कदौरा ईओ राम अचल कुरील ने बताया है अभी जानकारी मिली है जल्दी पुलिया सही करा दी जाएंगी मुमताज दयाशंकर नामदेव द्वारका लखेरे लखन लखेरे लाला भाई राजू पप्पू चौधरी इत्यादि लोग।
What's Your Reaction?






