अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में कई बिंदुओं पर हुई चर्चा

अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन, कस्बे में स्तिथ हरि ओम गेस्ट हाउस में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें मुख्य अथिति के रूप में जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता,जिला महामंत्री संजीव सीपोलिया,प्रदेश एवं नगर अध्यक्ष श्रीराम शिवहरे उपस्थित रहे,बैठक में व्यापारियों ने हो रही समस्याओं को लेकर जिलाध्यक्ष को अवगत करा निस्तारण करने की बात कही गौरतलब है कि रविवार को अखिल भारतीय उधोग व्यापार मण्डल की वैठक का अयोजन किया गया वैठक के दौरान नगर के समस्त व्यापारी मौजूद रहे,इस दौरान व्यपार मंडल के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता ने व्यपारियो को संबोधित करते हुये कहा कि किसान देश की शान है और व्यापारी देश की जान है जिस तरह किसान अपने अपने खेतों मेहनत उसी तरह से हम सब व्यपारियो को अपने अपने व्यापार दिखाना चाहिये,अगर किसी भी व्यापारी को किसी भी तरह की कोई समस्या हो तो हम तक पहुचाये जिससे समय रहते निस्तारण किया जा सके वैठक के दौरान व्यपारियो ने बाजार में शौचालय की मांग उठाई की बाजार में शौचालय न होने से काफी समस्या होती है,इस समस्या को लेकर जिलाध्यक्ष कहा कि इस समस्या समाधान भी किया जाएगा,वैठक का संचालन आशीष शुक्ला ने किया
इस दौरान,जिला महामंत्री प्रदील दिर्वेदी, बंटू गुर्जर,प्रवीण, बरिष्ट पत्रकार महेश गुप्ता गुड्डा,नगर अध्यक्ष श्रीराम शिवहरे,धर्मेंद्र विश्वकर्मा,हरि गुप्ता,अमन पुरवार,अनिल सिंह,इंसाफ अली,आदि मौजूद रहे
What's Your Reaction?






