डम्पर की टक्कर से बाईक सवार तीन युवकों की मौत पर मुहल्ले में पसरा मातम

May 14, 2025 - 20:53
 0  225
डम्पर की टक्कर से बाईक सवार तीन युवकों की मौत पर मुहल्ले में पसरा मातम

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी (जालौन)। बीती रात स्थानीय नगर के मुहल्ला मोहल्ला राजेपुरा निवासी सर्वेश की बारात में खुशी-खुशी कालपी से जनपद हमीरपुर के करगांव जा रही थी। किसको पता था कि मुहल्ले के तीन युवा बरातियों का बारात का आखिरी सफर होगा। तीन युवा बरातियों की मौत से मृतकों के परिवार सदमे में हैं। वहीं घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है, बरात की खुशियां बेरौन हो गई।

मालूम हो कि मोटर साईकिल से शामिल होने जा रहे राजा पुत्र वलखंडी 26 वर्ष, अमन पुत्र माता प्रसाद उम्र 20 वर्ष तथा शत्रुघन पुत्र हरीराम 28 वर्ष निवासीगण मुहल्ला राजेपुरा कालपी की थाना विवार के ग्राम बांधुर में डम्पर की टक्कर लगने से दर्दनाक मृत्यु हो गयी। शत्रुघ्न की डेढ़ साल पहले विनीता के साथ हुई थी। शत्रुघ्न की मौत की खबर सुनकर पत्नी तथा घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं राजा तथा अमन के परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है। तीनों घरों में मातम का माहौल दिखाई दे रहा है। बारात लेकर के हमीरपुर क्षेत्र में गए दूल्हा सर्वेश के घर में भी खुशियां गायब हो चुकी है। मोहल्ला राजेपुरा में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। तीन युवकों की एक साथ मौत के बाद मोहल्लेवासी दुखी तथा मायूस है।

फोटो - तीन युवा बरातियों की मौत के बाद विलाप करते लोग

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow