एसडीम ने चेकिंग अभियान चलाकर दो दर्जन ट्रकों तथा 5 पोकलैंड मशीन पकड़ी

Oct 18, 2023 - 18:21
 0  126
एसडीम ने चेकिंग अभियान चलाकर दो दर्जन ट्रकों तथा 5 पोकलैंड मशीन पकड़ी

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी(जालौन)। बीती रात में उपजिलाधिकारी के.के सिंह के नेतृत्व में संयुक्त टीम के द्वारा अवैध खनन तथा ओवरलोड के खिलाफ अभियान चलाकर दो दर्जन गाड़ियों को पकड़कर कार्रवाई की है। इसी प्रकार अवैध तरीके से मौरंग खनन करने के मामले में पांच पोकलैंड मशीनों को पकड़कर सीज किया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक उपजिलाधिकारी के.के सिंह, जिला खनन अधिकारी राजेश कुमार तथा इलाकाई पुलिस के जवान बेतवा नदी के हेमंतपुरा गांव के खनन क्षेत्र में पहुंचे इस गांव के खंड संख्या 5 में पोकलैंड मशीनों से अवैध खनन का कार्य जोरो पर चल रहा था। संयुक्त टीम के द्वारा मौके से पांच पोकलैड मशीनों को पड़कर जब्त करने की कार्रवाई की गई। इसी क्रम में बड़ागांव रोड में पांच ओवरलोड मौरंग लदे वाहनों को पकड़ा गया। जिसमें तीन वाहनों का ऑनलाइन चालान किया गया। अभियान को गतिशीलता देते हुए रात में संयुक्त टीम कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम शहीद नगर रोड की तरफ पहुंच गई जहां पर संयुक्त टीम ने बालू लदे 23 वाहनों को पकड़कर ऑनलाइन चालान करने की कार्यवाही की है। बताते हैं कि जिस एरिया में अवैध खनन किया गया है, अवैध खनन करने वालों से 10 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना निर्धारण करके वसूलने की कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी। रात में चलाए गए अभियान की भनक लगते ही अवैध खनन तथा ओवरलोड वाहनों के परिवहन करने वालों कारोबारी में हड़कम्प मच गया। उपजिलाधिकारी के मुताबिक अवैध खनन के खिलाफ अभियान निरंतर चलता रहेगा। किसी भी सूरत में अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, कगर कोई भी अवैध खनन करते पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow