3 साल के मासूम को बंदरों ने काटकर किया लहू लुहान
कोंच(जालौन) बंदरों के आतंक से आम जनमानस बहुत परेशान है और आये दिन चिड़चिड़े बंदर किसी न किसी व्यक्ति को काट लेते हैं और घरों में घुसना तथा सामान उठा के जाना उनके लिए रोज की आम बात हो गयी है वहीं इनके भय के कारण नोनिहाल बच्चे भी खेल कूंद नहीं कर सकते क्योंकि पता नहीं कब बंदर आकर उन्हें काट लें इस समस्या से निदान दिलाने के लिए आम जनमानस जाय तो कहां जाए क्योंकि बन बिभाग भी उन्हें पकड़ने से अपने हाँथ खड़े कर देता है ऐसा ही एक मामला तहसील क्षेत्र के ग्राम पड़री में देखने को मिला जहां तीन साल के बच्चे मयंक पुत्र सौरभ पटेल को निशाना बनाते हुए उसे काट लिया जिसे आनन फानन में परिवारीजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जाया गया जबकि ग्राम में दो लंगूर भी हैं जो लाल मुंह के बंदरों को खदेड़ते हैं और इसी दौरान कोई भी ब्यक्ति इनके बीच मे पड़ जाता है तो उक्त ब्यक्ति को बंदर घेरकर काट लेते हैं बंदरों का आतंक इतना ही कि यह आम रास्ते पर भी बैठ जाते है और राहगीरों को निकलने नहीं देते अगर कोई अपनी छत पर भी जाना चाहे तो वह अकेला जाने से बंदरों के डर से घबराता है कि अगर धोखे से भी कोई लापरवाही हुई तो उक्त बंदर काटने में गुरेज नहीं करेंगे वहीं ग्रामीणों का कहना है कि इन आतंकी बंदरों से हमें मुक्ति कौन दिलाएगा।
What's Your Reaction?