ऊपर सो रहे वृद्ध की छत से गिरकर मौत

May 17, 2025 - 18:39
 0  99
ऊपर सो रहे वृद्ध की छत से गिरकर मौत

अमित गुप्ता 

कदौरा जालौन 

कदौरा/जालौन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पाली ग्राम में एक घटना में बीती शुक्रवार की रात 70 वर्षीय वृद्ध किशना की छत से गिरने के कारण मौत हो गई। मृतक अपने घर की छत पर सोया हुआ था और रात के समय जब वह पेशाब के लिए उठा, तो अचानक शरीर असंतुलित होने के कारण छत से नीचे गिर गया। गिरने की आवाज़ सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक वृद्ध की सांसें थम चुकी थीं।

घटना के समय उनकी पत्नी कुशमा भी घर पर ही थीं, जो पति की मौत से पूरी तरह से बेसुध और गहरे सदमे में हैं। बुजुर्ग दंपत्ति की कोई संतान नहीं थी और न ही उनके पास जमीन-जायदाद का कोई साधन था।

ग्राम प्रधान अमर सिंह ने बताया कि किशना और उनकी पत्नी कुशमा पूरी तरह से गांव के सहयोग पर निर्भर थे। गांव के लोगों के सामूहिक प्रयास से ही दोनों की रोजमर्रा की जरूरतें पूरी और‌ भरण पोषण होता था ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow