अनियंत्रित होकर टेंपो पलटी,एक की मौत, दो घायल

Aug 22, 2023 - 17:53
 0  152
अनियंत्रित होकर टेंपो पलटी,एक की मौत, दो घायल

 अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी जालौन। हादसा जनपद जालौन के कालपी कोतवाली के कदौरा - जोल्हूपुर मार्ग का है जहां मंगलवार आज सुबह 10: 30 बजे जोल्हूपुर गांव के पास बनी रेलवे क्रासिंग के पास एक अनियंत्रित टेंपो पलटने से एक यात्री की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई और दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए। जिनका सामूदायिक स्वास्थ केंद कालपी में इलाज कराया जा रहा है । टेंपो सवारियां लेकर कदौरा से कालपी आ रहा था। तभी जोल्हूपुर गांव रेलवे क्रासिंग के पास अनियंत्रित होकर टेंपो पत्थर से टकरा कर सड़क किनारे गड्डे में जाकर गिर गया । हादसे में एक बुजुर्ग यात्री की मौत हो गई और एक अधेड़ कालपी निवासी मीरा देवी पत्नी स्वर्गीय जगदीस प्रसाद निकासा कालपी, तथा उसके साथ एक और व्यक्ति जिसकी पहचान नहीं हो पाई है दोनो लोग मामूली रूप से घायल हो गईं है।

मृतक की पहचान कर ली गई है। मरने वाला बुजुर्ग का नाम श्याम पाल पुत्र लालमन निवासी दौलतपुर कुठौंद जिला जालौन का रहने वाला है जिसकी उम्र 80 बर्ष बताई जा रही है। मृतक अपने नाती अरबिंद की ससुराल रसूलपुर थाना कदौरा गया हुआ था। जो आज वापस लौट रहा था । तभी ये हादसा हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को टैंपू से कालपी अस्पताल भेजा, प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया। वही मृतक का पचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज उरई भेज दिया गया है ।बताया जा रहा है कि मृतक बुजुर्ग गांव का पूर्व प्रधान रह चुका है परिजन मौके पर पहुंच गए जिनका रो रो कर बुरा हाल है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow